विद्यालयों को परिवहन (RTO ) विभाग नया आदेश जल्दी कराये ये काम नहीं तो होगा स्कूल बसों का जब्ती कार्यवाई
वाराणसी। संभागीय परिवहन अधिकारी ने समस्त विद्यालय प्रबन्धन को अवगत कराया है कि विद्यालीय यानो को वाराणसी सम्भाग के स्थान पर विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की गत दिनों बैठक में विद्यालय को वाराणसी सम्भाग के स्थान पर जहां स्कूल स्थित है, उसके 20 कि०मी० अर्धव्यास में संचालन हेतु "एरिया परमिट" स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया है।
विद्यालयों को परिवहन (RTO ) विभाग नया आदेश जल्दी कराये ये काम नहीं तो होगा स्कूल बसों का जब्ती कार्यवाई
विद्यालीय यानो को जहां स्कूल स्थित है के 20 कि०मी० अर्धव्यास में संचालन हेतु "एरिया परमिट" स्वीकृत होगा
सम्भाग के लिए जारी परमिट को 02 माह के अन्दर आरटीओं कार्यालय में समर्पित कर उनके स्थान पर "एरिया परमिट" प्राप्त करें
वाराणसी। संभागीय परिवहन अधिकारी ने समस्त विद्यालय प्रबन्धन को अवगत कराया है कि विद्यालीय यानो को वाराणसी सम्भाग के स्थान पर विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की गत दिनों बैठक में विद्यालय को वाराणसी सम्भाग के स्थान पर जहां स्कूल स्थित है, उसके 20 कि०मी० अर्धव्यास में संचालन हेतु "एरिया परमिट" स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया है।
उक्त के अतिरिक्त डीजल की जो स्कूल बस/सोसायटी के नाम पंजीकृत है एवं परमिट से अच्छादित है, को स्वयं के स्कूल में संचालित है, के हस्तान्तरण स्कूल के नाम होने की दशा में प्राधिकरण के निर्णयानुसार परमिट स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने सम्भाग के समस्त विद्यालय प्रबन्धन को निर्देशित किया है कि वे प्राधिकरण के निर्णयानुसार विद्यालय यान जिन्हे सम्भाग के लिए परमिट जारी किये गये है, वे उक्त परमिट 02 माह के अन्दर कार्यालय में समर्पित कर उनके स्थान पर "एरिया परमिट" प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
What's Your Reaction?